जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।
देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा निवासी व्यक्ति परिजन महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचा और जमीन पर अवैध रुप से कब्जा का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।
मोहल्ला पठानपुरा निवासी साजिद शुक्रवार को परिजन महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया की मटकोटा निवासी व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोहल्ला बेरुन कोटला स्थित उसकी जमीन पर अवैध रुप से कब्जे का प्रयास कर रहा है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति फर्जी व झूठे दस्तावेज बनाकर न्यायालय और पुलिस को गुमराह करने का कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं अब वह धमकियां देकर उन्हें डरा रहा है। साजिद ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। तहरीर देने वालों में तरन्नुम, नूरजहां, मुन्नी, फरहा, रुबी, शगुफ्ता, रुखसाना, अली और साजदा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments