पुलिस ने देवीकुंड मार्ग पर घूमने वालों के वाहनों के काटे चालान, चेकिंग के नाम पर लोगों की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने का भी आरोप।

पुलिस ने देवीकुंड मार्ग पर घूमने वालों के वाहनों के काटे चालान, चेकिंग के नाम पर लोगों की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने का भी आरोप।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने देवीकुंड रोड पर चेकिंग करते हुए कई वाहन चालकों के चालान काटे। इन लोगों पर केवल इतना आरोप है कि यह बिना वजह देवीकुंड मार्ग पर घूम रहे थे। जबकि उक्त रोड कई गांवों का संपर्क मार्ग भी है। 

शुक्रवार को रेलवे रोड चौकी पुलिस ने देवीकुंड रोड स्थित शहीद पार्क, मेला ग्राउंड और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर के आसपास चेकिंग की। इस दौरान बिना कारण बाइकों पर घूम रहे युवकों को जमकर लताड़ पिलाई। साथ ही कई वाहन चालकों के कागजात न होने के चलते चालान भी काटे। पुलिस का कहना है कि उक्त मार्ग पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वहीं, रेलवे रोड चौकी पुलिस पर चेकिंग के नाम पर लोगों की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने का आरोप लग रहा है। लोगों का कहना है कि चौकी पुलिस बिना वजह लोगों को परेशान कर रही है। जिससे पुलिस के प्रति लोगों में रोष बना हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments

देश