देवबंद: खेड़ामुगल में दबंगों द्वारा खाद के गड्ढ़ों पर किए गए अवैध कब्जे के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
भीम आर्मी के देवबंद विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर के नेतृत्व में खेड़ामुगल के ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए खाद के गड्ढ़ों पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि भूमि खसरा नंबर 280 खाद के गड्ढ़ों के लिए सुरक्षित है। आरोप लगाया कि गांव का ही एक आपराधिक प्रवृत्ति के दबंग व्यक्ति ने उक्त गड्ढों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उक्त व्यक्ति दबंगई दिखाता है। कई बार गांव की महिलाओं के साथ भी वह अभद्र व्यवहार कर चुका है।
ज्ञापन में खाद के गड्ढ़ों को कब्जामुक्त कराते हुए कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसडीएम दीपक कुमार ने ग्रामीणों को जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में दीपा, कुसुम, कौशल, मिंटू कुमार, नेहा, बिरमला, नूरी, सुमन, सुनीता, मेनका, बालेश आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments