राज्यसभा में रंजन गोगोई के खिलाफ़ अब दो और पर्टियों ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव।

राज्यसभा में रंजन गोगोई के खिलाफ़ अब दो और पर्टियों ने पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव।
नई दिल्ली: कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआईएम के बाद अब शिवसेना और यूनियन मुस्लिम लीग ने भी राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के खिलाफ़ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। ये प्रस्ताव उनके सदन में भाग लेने को लेकर की गई टिप्पणी के ख़िलाफ़ किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई ने एक इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा में उनकी बेहद कम उपस्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, ‘’ मुझे जब मन होगा तब मैं राज्यसभा जाऊंगा. मैं मनोनित सदस्य हूं और कोई पार्टी मुझे राज्यसभा जाने के लिए विवश नहीं कर सकती।’’

विपक्षी पार्टियों ने इस टिप्पणी पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि जस्टिस गोगोई का बयान राज्यसभा की अवमानना है और यह उच्च सदन की प्रतिष्ठा का महत्व कम करने वाला है।उन पर विशेषाधिकारों के हनन का मामला बनता है।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश