पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार ग्राम प्रधान को पड़ा महंगा, माफी मांग कर मामले को किया रफा दफा।

पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार ग्राम प्रधान को पड़ा महंगा, माफी मांग कर मामले को किया रफा दफा।
सहारनपुर: ग्राम प्रधान से विज्ञापन का पैसा मांगने गए एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करना प्रधान को मंहगा पड़ गया, पत्रकारों के विरोध के चलते ग्राम प्रधान को माफी मांगनी पड़ी जिस के बाद मामला शांत हुआ।

कोतवाली बेहट के गांव जमालपुर के प्रधान कुर्बान ने पत्कारअ के साथ भद्रता की जिसके बाद पत्रकार अफजल ने तहरीर देकर कोतवाली बेहट को अपने साथ हुए अभद्र घटना से अवगत कराया व साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा व तहसील अध्यक्ष एस एम हुसैन जैदी कोो भी प्रकरण के बारे में बताया, जिसके बाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक तनेजा ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पत्रकार का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके उपरांत ग्राम प्रधान आज कोतवाली बेहट प्रांगण में बुलाकर वार्ता की गई जिसका संज्ञान एसएसआई अजय कुमार ने लेते हुए मामले पड़ताल की। दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान कुर्बान ने पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को स्वीकार करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के समस्त पत्रकारों, कुछ प्रधानों के सामने कोतवाली प्रांगण में पत्रकार अफजल अली से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी जिसके बाद मामला रफा दफा कर दिया गया और माफीनामा कोतवाली में जमा कर दिया।

इस मौके पर ब्लॉक मुजफ्फराबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील बेहट के अध्यक्ष एसएम ज़ैदी, तहसील संरक्षक अरविंद गोयल, ब्लॉक मुजफ्फराबाद के अध्यक्ष फुरकान मलिक, तहसील उपाध्यक्ष सोमपाल कश्यप, डॉक्टर सुंदरलाल, वाजिद चौधरी, कुर्बान मलिक, अमरीश गर्ग, रेहान अली, अब्दुल सत्तार, वाजिद चौधरी, मारूफ मिर्जा सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।

अफजल अली (बेहट)

Post a Comment

0 Comments

देश