पीएम मोदी की रैली में जा रही बस से टकरा कर कार सवार पति पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल।

पीएम मोदी की रैली में जा रही बस से टकरा कर कार सवार पति पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत, दो भाई गंभीर रूप से घायल।
सहारनपुर: रविवार को उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रुड़की की ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही प्राइवेट बस और कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार पति पत्नी और बेटी सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस में सवार कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस को कब्जे में ले लिया।

यह दर्दनाक हादसा रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे देहरादून सहारनपुर रोड पर पेश आया है, जहां देहरादून से आ रही वैगनआर कार और रुड़की के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठौड़ द्वारा कार्यकर्ताओं को बस से देहरादून ले जाया जा रहा था। इस प्राइवेट बस मोहंड और गणेशपुर के बीच में हाईवे पर कार से आमने सामने की भिंडित हो गई। जिसमें प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 47 वर्ष। मन्जू चौहान पत्नी प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 45 वर्ष। शिल्पी चौहान पुत्री प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक जब किसी परिवार के दो भाई दिशांत और निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सहारनपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। 
घटना में बस में सवार कई कार्यकर्ता भी मामूली जख्मी हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना बिहारीगढ़ की पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए तीनों मृतकों के शवों का नियमानुसार पंचायतनामा किया तथा घायलों को सीएचसी फतेहपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और बस को मौके पर ही पुलिस हिरासत में लिया गया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश