मनोज सिंघल एक बार फिर बने नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, व्यापारियों ने मालाअर्पण कर किया स्वागत।
देवबंद: क्षेत्र के व्यापारीयों के अग्रणी संगठन नगर उद्योग व्यापार मण्डल की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन मौहल्ला कानून गोयान स्थित कार्यालय पर हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से संगठन के मौजूदा अध्यक्ष मनोज सिंघल को पुनः तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया।
बैठक में वरिष्ठ व्यापारी सुभाष मित्तल ने कहा कि मनोज सिंघल ने अपने पिछले कार्यकाल में हर तरह से व्यापारी हित के लिए कार्य किया। उन्होने कहा कि विशेष रूप से कोरोना काल में जिस लगन और परिश्रम के साथ मनोज सिंघल ने व्यापारीयों के लिए सघंर्ष किया और उनकी समस्याओं का समाधान कराया वह अविष्मरणीय है।
व्यापारी प्रदीप बंसल ने कहा कि मनोज सिंघल को व्यापारीयों के प्रति समर्पित भाव से काम करने एंव कोरोना काल में की गई उनकी अथक सेवाओं के चलते संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने फिर से उन्हे ही आगामी तीन वर्षो के लिए संगठन का अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है।
संगठन का पुनः अध्यक्ष बनने पर मनोज सिंघल ने कहा कि व्यापारीयों ने फिर से स्नेह के साथ उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेगें। कहा कि व्यापारी हितो के लिए वह पहले भी चैबीस घंटे तत्पर थे और भविष्य में भी वह व्यापारीयों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करायेगें। उन्होने बताया कि सभी साथियों के विचार विमर्श से आगामी कुछ दिनो बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर सभी मौजूद व्यापारीयों ने फूल मालाऐं पहनाकर मनोज सिंघल का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
बैठक की अध्यक्षता सुभाष मित्तल संचालन विनित जैन द्वारा किया गया। इस मौके पर इस्हाक बाले खंा, श्रवण सिंघल, राजेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, हरेन्द्र गुगलानी, अजय बंसल सर्राफ, इलयास कुरैशी, राजीव गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments