आवारा पशुओं और कुत्तों से निजात दिलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

आवारा पशुओं और कुत्तों से निजात दिलाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशुओं से किसानों को छुटकारा दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम देवबंद को ज्ञापन दिया।

मंगलवार को यूनियन के जिला महामंत्री हाजी मोहम्मद अब्बास के नेतृत्व में एसडीएम दीपक कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि कहा गया है कि आवारा पशुओं की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है जो खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं जिससे किसान को भारी आर्थिक हानी हो रही है। वहीं, शहर से लेकर गांव तक सडक़ों पर आवारा कुत्तों का कब्जा है। झुंड बनाकर घूम रहे यह कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला उन्हें घायल कर रहे हैं। कुत्तों के आतंक के चलते छोटे बच्चों का स्कूल तक जाना दुश्वार हो गया है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भारी वाहन स्टेट हाईवे पर टोल बचाने के चक्कर में सांपला रोड से होकर गुजर रहे हैं। जिससे देवबंद-सांपला मार्ग पर दुघर्टनाएं बढ़ गई हैं। बीते दिन भी पिकप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसलिए उक्त मार्ग पर भारी वाहनों के चलने पर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन में किसानों की समस्त समस्याओं का तवरित निस्तारण किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष फरमान अली, कलीम गौड, मोनिश गौड, मौ. गुलबहार, रामकुमार और युसूफ आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश