एसएसपी को पत्र लिखकर मोहल्ले के ही एक शख्स पर लगाया घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने का आरोप।

एसएसपी को पत्र लिखकर मोहल्ले के ही एक शख्स पर लगाया घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने का आरोप।
देवबंद: देवबंद के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पडोस में रहने वाले व्यक्ति पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

मंगलवार को एसएसपी को लिखे पत्र में महिला ने बताया कि पडोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब पांच वर्ष पूर्व उसके मकान के बराबर में एक मकान खरीदा था। जिसका एक हिस्सा उसकी निजी गली में आता है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति और उसका बेटा गली में जबरन दरवाजा खोलने चाहते हैं। इसकी शिकायत एसडीएम से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। इसी वजह से वह उससे रंजिश रखता है। आरोप लगाया कि सोमवार को इसी रंजिश में उक्त व्यक्ति का बेटा उसे अकेली पाकर घर में घुस गया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। उसने कार्रवाई करने की मांग की है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश