सऊदी अरब द्वारा तबलीगी जमात के संबंध में लिए गए फैसले पर मौलाना अरशद मदनी ने की सऊदी सरकार के राजदूत से मुलाकात, सरकार के नाम सौंपा पत्र।

सऊदी अरब द्वारा तबलीगी जमात के संबंध में लिए गए फैसले पर मौलाना अरशद मदनी ने की सऊदी सरकार के राजदूत से मुलाकात, सरकार के नाम सौंपा पत्र।
नई दिल्ली: तब्लीग़ी जमाअत के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के इस्लामी व धार्मिक मामलों के मंत्रालय के बयान के परिपेक्ष में जमीअत उलमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने मगंलवार को नई दिल्ली में सऊदी अरब के राजदूत सऊद मोहम्मद बिन साती से मुलाक़ात की और उन्हें तबलीगी जमात के संबंध में सऊदी अरब सरकार द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान के संबंध में सऊदी अरब सरकार के नाम पत्र उन्हें सौंपा।

इस दौरान मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि तब्लीग़ी जमाअत के सिलसिले में सऊदी अरब के धार्मिक मामलो के मंत्रालय का बयान पूरी दुनिया के मुसलामानों के लिए बहुत ही चिंता का विषय बन गया है। चूँकि तब्लीग़ी जमाअत देवबंदी मकतब ए फ़िक्र की जमाअत है इस लिए यह बात दारुल उलूम देवबंद और जमीअत उलमा ए हिन्द के लिए भी चिंता की बात है। सऊदी अरब सरकार अपने देश के अंदर जमाअत के बारे में क्या विचार रखती है हमें इससे कोई बहस नहीं है और न हमने कभी इस सिलसिले में कोई बात की है लेकिन इस वक़्त धार्मिक मामलो के मंत्रालय की जानिब से तब्लीग़ी जमाअत पर जिस तरह के इलज़ाम लगाए गए हैं, सिर्फ़ तब्लीग़ी जमाअत के लिए ही के लिए नहीं बल्कि तमाम मुसलामानों और ख़ास तौर पर दीन और मज़हब से जुड़े लोगों के लिए तकलीफ़ का विषय है। 

मौलाना अरशद मदनी ने बताया कि हमने यह चाहा कि हम अपनी इस तकलीफ़ और जज़्बात को सऊदी अरब के राजदूत के द्वारा धार्मिक मामलो के मंत्रालय सऊदी सरकार तक पहुंचाएं और उनके इस बयान के नतीजे में क्या मुश्किलात और ख़राब नतीजे दीन से जुड़े मुसलामानों को पहुँच सकते हैं, इनसे अवगत करा दें, मुझे बड़ी ख़ुशी है कि राजदूत मोहतरम ने मेरे ख़त को पढ़ा और इस विषय पर वार्तालाप किया और इस सिलसिले में मुझे बेहतर से बेहतर योगदान देने का आश्वासन दिया है और यह भी कहा कि यह ख़त धार्मिक मामलो के मंत्रालय तक पहुंचा दिया जायेगा और जल्दी ही इस खत का जवाब देने का आश्वासन दिया।
मौलाना अरशद मदनी ने बताया कि राजदूत से बहुत अच्छे माहौल में पूरे मामले को लेकर लंबी बातचीत हुई है और उम्मीद है कि जल्दी ही इस के बेहतर नतीजे सामने आएंगे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश