शेख-उल-हिंद मेडिकल कॉलेज में तालाबंदी कर के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों से हुई तीखी नोकझोंक।

शेख-उल-हिंद मेडिकल कॉलेज में तालाबंदी कर के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों से हुई तीखी नोकझोंक।
सहारनपुर: सहारनपुर के अंबाला रोड पर स्थित शेख उल हिंद मेडिकल कॉलेज में कोविड कर्मचारियों ने गेट पर तालाबंदी करके उनकी स्थाई रूप से बहाली को लेकर प्रदर्शन किया।

पीजीआई कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार शेख उल हिंद मेडिकल कॉलेज के प्रशासन के खिलाफ कोविड कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा था जिसके बाद मंगलवार को कर्मचारियों ने कॉलेज के सभी गेटों पर तालाबंदी करके अपनी आवाज बुलंद की जिसके कारण अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कॉलेज के गेट पर तालाबंदी की खबर के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने बुझाने में जुट गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की अधिकारियों से भी तीखी नोकझोंक हुई, हालांकि देर शाम तक कर्मचारियों का धरना लगातार जारी था, उनकी मांग है कि जब तक उन्हें स्थाई रूप से सेवा का अवसर नहीं दिया जाता उनका धरना जारी रहेगा। हालांकि धरने के दौरान कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवाओं खासकर एंबुलेंस आदि को आने जाने दिया।

मौके पर पहुंची एसडीएम सदर, सीओ नकुड़ और सरसावा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को समझाने में जुटे साथ ही एसडीएम सदर की कर्मचारियों से भी जमकर बहस हुई और कर्मचारियों ने गेट से ताला खोलने से मना कर दिया।

बता दें कि पीजीआई कर्मचारी संघर्ष समिति कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना काल में अपना कर्तव्य निभाया, लेकिन जैसे ही कोरोना खत्म हुआ, उन्हें भी उनकी नौकरी से हटा दिया गया, जिसके कारण वह बेरोजगार हो गए। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सहारनपुर को ज्ञापन दिया गया और उनसे दो दिन का समय मांगा गया लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ नकुड एके पिंडीर ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।

समीर चौधरी
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश