नशा तस्करों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार।

नशा तस्करों के खिलाफ सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार।
सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तीन शातिर अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद करने के साथ-साथ अवैध असला भी बरामद किया है।

मंगलवार को यह जानकारी एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस द्वारा जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भाऊपुर पुलिया के पास से अवैध नशा कारोबार गिरोह के 3 शातिर अपराधियो "बिलाल पुत्र इरशाद निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह" "रोहित सैनी पुत्र पवन सैनी निवासी मुबारिकपुर थाना गंगोह" "रजत पुत्र मामचन्द निवासी सुल्तानपुर थाना चिलकाना"  को 48 कट्टे अवैध डोडा पोस्त मय 399 कट्टे प्लास्टिक चाउमीन, एक अदद तमन्चा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो नाजायज चाकू सहित समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अन्य साथी सोनू उर्फ परवेज पुत्र नामलूम निवासी ग्राम दुमझेडी थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। 
उन्होंने बताया कि जो अवैध डोडा पोस्त पुलिस ने आरोपितों से बरामद किया है उसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट वैल्यू लगभग एक करोड रुपए है।
टीम में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश