पूर्व विधायक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईडी ने की जब्त।

पूर्व विधायक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन  की 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति ईडी ने की जब्त।
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपी के पूर्व विधायक अतीक अहमद की आठ करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने सोमवार को बताया कि कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। 
ईडी ने कहा, संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है। इनमें जमीन और बैंक खातों में जमा राशि है, जिनका कुल मूल्य 8.14 करोड़ रुपये है। ये अतीक और पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर हैं। इलाहाबाद के फूलपुर तहसील स्थित भूखंड को कुर्क किया है। यह परवीन के नाम पर है। सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये में यह संपत्ति खरीदी थी, जो सरकारी मूल्य के हिसाब से 6.86 करोड़ की थी। 

Post a Comment

0 Comments

देश