बसपा ने भी शुरु किया चुनाव अभियान, रामपुर मनिहारान में आयोजित कार्यक्रम में बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने सपा भाजपा पर बोला हमला।
सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी ने आज से उत्तर प्रदेश की सुरक्षित विधानसभा सीटों पर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा आज सहारनपुर पहुंचे और उन्होंने सहारनपुर की रामपुर मनिहारान व देहात विधानसभा सुरक्षित सीटों से आए जनसमूह को संबोधित किया सहारनपुर के पंचवटी गार्डन में आयोजित जनसभा में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
इसके अलावा सतीश चंद्र मिश्रा ने अब से कुछ वर्ष पहले सहारनपुर के शबबीरपुर में हुई जातीय हिंसा के मामले को भी फिर से हवा दी जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने किसान आंदोलन के विषय में बात करते हुए कहा कि आंदोलन तभी खत्म होगा जब सरकार एमएसपी के साथ-साथ आंदोलन के दौरान शहीद हुए 700 लोगों को न्याय देगी वही यूपी की राजनीति में आजकल टोपी को लेकर कई राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं। इस पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इन लोगों के पास अन्य कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अब चुनावी समय में इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन पर सतीश चंद्र मिश्रा ने तंज कसते हुए का देखते रहिए यह गठबंधन कितने दिन चलेगा?।
इस अवसर पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान और अबुबकर चौधरी सहित बसपा के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
समीर चौधरी।
0 Comments