बीजेपी द्वारा देवबंद में आयोजित मुस्लिम सम्मेलन में बोले पूर्व सांसद साबिर अली: सपा-कांग्रेस ने मुसलमानों को बनाया बेरोजगार, जबकि भाजपा ने दिया सम्मान।

बीजेपी द्वारा देवबंद में आयोजित मुस्लिम सम्मेलन में बोले पूर्व सांसद साबिर अली: सपा-कांग्रेस ने मुसलमानों को बनाया बेरोजगार, जबकि भाजपा ने दिया सम्मान।
देवबंद: भाजपा द्वारा देवबंद में मुस्लिम सम्मेलन का आयोजिन कर 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को साथ लेकर चलने का एजेंडा जाहिर किया गया है।
गुरुवार को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली ने कहा की देश के मुसलमान को कांग्रेस समेत तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली देवबंद में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मुस्लिम सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा ने मुसलमानों को सम्मान देने का काम किया है कच्ची छत से उन्हें पक्के मकान दिए। मुसलमान युवाओं को रोजगार देने के अलावा बैंकों के माध्यम से लोन देकर रोजगार से जोड़ने का काम किया। 
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के यूपी प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा मुसलमान नमक हराम नहीं हो सकता मुसलमान भाजपा के साथ खड़ा हुआ है। सपा और कांग्रेस ने मुसलमान मुस्लिम युवाओं को बेरोजगारी के अलावा कुछ नहीं दिया। भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। प्रदेश कमेटी के सदस्य डॉक्टर फिरोज चौहान ने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश में मुस्लिमों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया। भाजपा के शासन में आज मुस्लिम समाज पूर्णता सुरक्षित है। जिला अध्यक्ष हैदर चौधरी गुर्जर ने कहा आने वाले समय में मुसलमान भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अंदर से भारी मात्रा में मुस्लिम समाज का वोट बीजेपी को मिलने जा रहा है।
इस अवसर पर मुस्लिम मंच के विभाग संयोजक लताफत त्यागी, फैजान कुरैशी, मोहम्मद साहिल, इस्लाम मलिक, रईस अहमद, मौलाना रईस त्यागी, कारी शहजाद, कारी एहसान समेत भारी संख्या में मुस्लिम लोग रहे। खास बात यह है कि भाजपा के इस मुस्लिम सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
शहीद जर्नल बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद शहीद हुए जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी और अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों की आत्मा की शांति लिए मुस्लिम सम्मेलन में दुआएं भी की। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए अमर रहे के नारे भी लगाए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश