लालू यादव की नाराजगी के बावजूद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रचाई शादी, अखिलेश यादव ने दी बधाई।

लालू यादव की नाराजगी के बावजूद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रचाई शादी, अखिलेश यादव ने दी बधाई।
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली में एयर होस्टेस रही दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचा ली। तेजस्वी और एलेक्सिस दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं। लालू तेजस्वी के इस फैसले से कतई खुश नहीं हुए थे बल्कि वे बेटे से काफी नाराज हो गए थे, एलेक्सिस के ईसाई परिवार से होने के चलते लालू को इस रिश्ते से ऐतराज था। वहीं बाकी परिवार को पता लगा तो कोई और भी उनके पक्ष में नहीं आया लेकिन आखिरकार लंबी बातचीत के बाद लालू और परिवार को तेजस्वी की जिद के आगे झुकना पड़ा और बृहस्पतिवार को दिल्ली में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी हो गई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी दिल्ली पहुंच कर शादी समारोह समारोह में शामिल होकर तेजस्वी यादव को बधाई दी।
सूत्रों ने बताया कि सगाई के बाद तेजस्वी दो महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने सगाई के अगले ही दिन शादी कर ली। तेजस्वी की सगाई और शादी का ये कार्यक्रम दिल्ली के सैनिक फार्म में हुआ है। ये सैनिक फार्म उनकी बहन मीसा भारती का है। सैनिक फार्म के बाहर और अंदर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा है। हर आने-जाने वाली गाड़ी को सख्ती से चेक किया जा रहा है।

कौन हैं तेजस्वी की दुल्हन
तेजस्वी की दुल्हनिया एलेक्सिस दिल्ली में रहती हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने Barclays के साथ काफी समय तक काम किया। लेकिन जब से वो तेजस्वी के साथ आईं तो उन्होंने जॉब से ब्रेक लिया। जिसके बाद वो तेजस्वी के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थीं। सूत्रों की मानें तो एलेक्सिस और तेजस्वी के बीच लगातार मिलना जुलना रहता था और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश