इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुंचने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद का ज़ोरदार स्वागत।

इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुंचने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद का ज़ोरदार स्वागत।
देवबंद: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली और पूर्व सांसद साबिर अली का इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

गुरुवार को देवबंद में आयोजित भाजपा के मुस्लिम सम्मेलन में शामिल होने यहां पहुंचे कुंवर बासित अली और पूर्व सांसद साबिर अली के इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज पहुंचने पर इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेज के चैयरमेन डा० अज़ीम उल हक द्वारा गुलदस्ते भेंट कर के स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली और पूर्व सांसद साबिर अली ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने भेदभाव किए बिना अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिनसे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। साथ ही अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। 
इस दौरान डा० अज़ीम उल हक ने उन से अल्पसंख्यकों की समस्या विशेषकर रोज़गार व शिक्षा आदि पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कॉलेज के मैनेजमेंट और बेहतर शिक्षा के लिए सराहना की। 

इस अवसर पर इम्तनिनान सिद्दीकी, अलीम नम्बरदार, शाहनवाज़ सलमानी, सलामत खान, दानिश खान, तहसीन कुरैशी, नदीम कुरैशी, इकराम अंसारी, मौ० आसिफ, नईम सलमानी आदि सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश