अब सपा विधायक और इत्र व्यापारी पम्पी जैन के घर आयकर का छापा, सपा ने खड़े किए सवाल।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक पुष्पराज जैन उर्फ़ पम्पी के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। उनके घर और दफ़्तर पर छापे मारे जा रहे हैं।
पुष्पराज जैन कन्नौज के बड़े व्यापारी हैं और उनका इत्र का कारोबार है. उन्होंने समाजवादी इत्र भी लॉन्च किया था।पुष्पराज जैन के यूपी के अलावा अन्य राज्यों के भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
इससे पहले आयकर विभाग कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर छापा मार चुका है जहां करोड़ों की नगदी बरामद हुई थी। समाजवादी पार्टी ने छापे की इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में पार्टी ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. बता दें कि अखिलेश यादव का आज कन्नौज में पम्मी जैन के घर जाने का भी कार्यक्रम था. अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को समाजवाड़ी इत्र लांच किया था. पम्पी जैन जो वर्तमान में सपा एमएलसी हैं, उन्होंने इत्र तैयार कराया था. अखिलेश यादव के साथ आज पम्पी जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ बैठने वाले थे. फ़िलहाल अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय पर होगी।
0 Comments