मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन को लेकर प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने बड़े पैमाने पर शुरू की तैयारियां।

मुख्यमंत्री के देवबंद आगमन को लेकर प्रशासन और बीजेपी नेताओं ने बड़े पैमाने पर शुरू की तैयारियां।
देवबंद: आगामी 4 जनवरी को देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर का शिलान्यास करने आ रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जहां बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है वही प्रशासन भी सीएम के कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को डीएम, एसएसपी और क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंच सभा और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि इसी वर्ष 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 12 स्थानों पर एटीएस कमांडो सेंटर बनाने की घोषणा की थी जिसमें देवबंद भी शामिल था, देवबंद में एटीएस कमांडो के शिलान्यास के लिए पिछले कई महीने से लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आने के कार्यक्रम आ रहे हैं लेकिन अभी तक सीएम का देवबंद का दौरा नहीं हुआ है, इस बार 4 जनवरी को उनके आने की एक बार फिर तैयारियां शुरू हो रही है। जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। 
शुक्रवार को डीएम अखिलेश कुमार और एसएसपी आकाश तोमर ने क्षेत्रीय विधाकय कुंवर बृजेश सिंह के साथ स्टेट हाइवे स्थित सीएम की सभा के लिए चयनित किए गए सभास्थल सिल्वर पैराडाइज और इसके निकट ही हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और अधिनस्थ अधिकारियों दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को डेढ़ बजे देवबंद पहुंचेगें और करीब एक घंटा रुकेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नगर के रेलवे रोड पर बनने वाले एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का सभास्थल से ही शिलान्यास करेंगे। बता दें कि इससे पूर्व भी दो बार मुख्यमंत्री के देवबंद दौरे की सूचनाएं प्राप्त हुई थी और प्रशसन द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां भी कर ली गई थी लेकिन किसी कारण मुख्यमंत्री का देवबंद दौरा नहीं हो सका था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश