देवबंद को जनपद बनाए जाने को सीएम को दिया जाएगा ज्ञापन।
देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को चार जनवरी को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमे देवबंद को जनपद का दर्जा दिए जाने की मांग महत्वपूर्ण है।
गांव मिरगपुर में गुरुवार को आयोजित बैठक में चौधरी विरेंद्र ंिसंह गुर्जर ने कहा कि सर्वसमाज की ओर से यूनियन का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देगा। जिसमे काफी समय से देवबंद को जनपद बनाए जाने की मांग सहित फ्लाईओवर के नीचे अधूरी सर्विस रोड को पूरा कराए जाने एवं संबंधित लोगों को बाकी मुआवजा की रकम दिलाए जाने, टोल प्लाजा से देवबंद के 20 किमी एरिया में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स में छूट देने की मांगे शामिल रहेंगी। चौधरी विक्रम सिंह और वरिष्ठ गुर्जर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को गंभीरता से लेकर उन्हें पूरा कराएंगे। कहा कि यदि प्रशासन ने ज्ञापन देने की अनुमति नहीं दी तो सर्वसमाज के लोग संविधान के दायरे में शांतिपूर्वक धरना व भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बैठक की अध्यक्षता मामचंद व संचालन वेदपाल ने किया। इस दौरान मांगेराम चेयरमैन, चौधरी देवेंद्र कुमार, जौनी कुमार, तरूण चौधरी, सुरेशपाल, यशपाल, डा. रूपेश और सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments