सामान चोरी कर ले जा रहे चार लोगों को मोहल्ला वासियों ने दबोचा, महिला की पुलिस से कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: देवबंद के मोहल्ला शाहजीलाल से एक मकान से सामान चोरी कर ले जा रहे चार लोगों को मोहल्ला वासियों ने दबोचते हुए पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला शाहजीलाल निवासी मोनिका ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि चार-पांच लोग घर में घुस गए और वहां रखा सामान चोरी कर बाहर खड़ी गाड़ी में लादने लगे। इस दौरान उसकी आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और सामान चोरी कर रहे चारों लोगों को दबोच लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और पकड़े गए चारों लोगों को पुलिस के हवाले किया गया। मोनिका ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह अकेली ही बच्चों का पालन पोषण कर रही है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग रखी। प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंथूरा का कहना है कि मामला चोरी का नहीं बल्कि महिला और ससुरालियों के बीच मकान को लेकर विवाद का है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments