25 साल से जिस बीजेपी विचारधारा से लड़ रहे थे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब उसी बीजेपी के साथ मिल कर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।

25 साल से जिस बीजेपी विचारधारा से लड़ रहे थे कैप्टन अमरिंदर सिंह, अब उसी बीजेपी के साथ मिल कर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल से बगावत करने वाली ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात की घोषणा की। अमरिंदर सिंह ने हाल में राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी. इसके साथ ही, उन्होंने नई पार्टी के साथ पंजाब विधानसभा चुनाव में उतरने का भी एलान किया था।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैप्टन ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन के लिए मेरी एकमात्र शत्र किसान आंदोलन का संकल्प था।
एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कैप्टन ने कहा, “मैं पहले ही प्रधानमंत्री से बात कर चुका हूं, गृह मंत्री से मिल चुका हूं और उनसे गठबंधन के बारे में बात कर चुका हूं। शनिवार को, मैं भाजपा अध्यक्ष से मिलने की उम्मीद करता हूं।" उन्होंने जल्द ही इसकी औपचारिक घोषण होने के संकेत भी दिए हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अब इस बात का एलान कर दिया है कि वह बीजेपी के साथ चुनाव लडे़ंगे। जहां तक सुखदेव सिंह ढींडसा की बात है तो उन्होंने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। सबसे खास बात है कि अमरिंदर सिंह जिस बीजेपी को पिछले 25 साल से कोसते रहे, आज उन्होंने उसी के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने ये भी साफ किया कि पार्टी के स्तर पर भले ही बात नहीं हुई, लेकिन गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के साथ उनकी इस बारे में बात हो चुकी है।

ऐसे में कांग्रेस के खिलाफ कैप्टन अब भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही, अमरिंदर सिंह चुनाव में जीत का भी दावा कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश