महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को किया याद।

महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को किया याद।
देवबंद: संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के 66वें महापरिनिर्वाण दिवस पर हुए कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन कार्यों पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सोमवार को मोहल्ला रविदास मार्ग स्थित जाटव नगर में हुए कार्यक्रम में पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता थे। उन्होंने जीवनभर समाज के दबे कुचले शोषित और मजलूम लोगों के हक के लिए संघर्ष किया। समाज के लिए किए गए उनके सेवा कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महेंद्र जाटव ने समाज के लोगों को बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर यशपाल सिंह जाटव, चंद प्रकाश जाटव, विक्की जाटव, सुभम जाटव, मनोज जाटव, राजू जाटव, अमरदीप जाटव, ओमवीर सिंह, हेमकुमार जाटव आदि मौजूद रहे।

बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
देवबंद: बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बीबीपुर गांव स्थित आंबेडकर बौद्ध विहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष डा. प्रविंद्र कुमार एड. द्वारा बुद्ध वंदना कराई गई। प्रधान प्रमोद कुमार ने बाबा साहेब के त्याग और संघर्षों के बारे में जानकारी दी। श्याम सिंह, ईलम सिंह, ईश्वर चंद ने भी बाबा साहेब के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश