हर शख्स को सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, सामाजिक संस्था जज्बा-ए-खिदमत के तहत सम्मान समारोह का आयोजन।
देवबंद: सामाजिक संस्था जज्बा-ए-खिदमत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा से जुड़कर ही समाज की तरक्की संभव है।
मोहल्ला पठानपुरा के लाम में आयोजित कार्यक्रम में मुहम्मद सलीम और सय्यद वजाहत शाह ने कहा कि वर्तमान युग शिक्षा का है इसलिए हमे स्वयं के साथ-साथ अपने बच्चों को भी शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि जो बच्चें गरीबी के कारण शिक्षा नहीं ले पाते उनकी मदद करना इंसानियत का अहम फरीजा है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज की विकसित समाज होता है। अनवर इंजीनियर और राजेश रानी ने कहा कि जज्बा-ए-खिदमत और सेवाभाव अपनाकर ही कुछ समस्याओं को दूर किया जा सकता है। मौलाना सिकंदर ने सामाजिक संस्थाओं से समाज में फैली बुराईयों को दूर कराने का आह्वान किया।
शायर जावेद आसी, नईम अख्तर, नफीस अहमद, रितू सिंह, वरियाम खान और असलम मुखिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उद्यमी अय्यूब बेग, डा. सादिक और आईआईए के चेप्टर चेयरमैन जर्रार बेग को स्मृति चिंह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी इस्लाम व संचालन खलील खान ने किया। इस दौरान अखलाक अंसारी, मुन्ना अहमद, अनुज शर्मा डा. अदनान, वसीम अहमद, गुड्डू खान, तरन्नुम कुरैशी, चौकस देवबंदी, मजाहिर भोला, डा. सागर, मुजम्मिल खान, फुरकान अंसारी, मुकीम अब्बासी, भूपेंद्र वर्मा और नसीर अंसारी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments