जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में चमके देवबंद के स्कूलों के बच्चे, तीन ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
सहारनपुर: जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में देवबन्द के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर किया ब्लॉक का नाम रोशन।
कैलाशपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित "राष्टीय अविष्कार प्रदर्शनी" में सूर्यग्रहण विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरड़ी के रितिकेश, सेफ्टी लाइट्स विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर के आयुष्मान ने और शुष्क स्पान सिचाईं विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कुलसत के सिद्धार्थ ने मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजयी प्रतिभागियों को डाइट प्राचार्य राजसिंह यादव, ज़िला बैसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद ब्रजमोहन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बलिया खेड़ी डॉक्टर प्रभात कुमार, डी. सी. वरुण कुमार, निशा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सहारनपुर ने
पुरुस्कार दिए और उनका हौसला बढ़ाया।
विजयी प्रतिभागियों और विधालय के योग्य एवं कर्मठ को शिवकुमार, योगिंद्र मलिक, प्रभात यादव, डॉक्टर संजय, इस्लाम उर रहमान और सय्यद वजाहत शाह आदि ने बधाई दी।
समीर चौधरी।
0 Comments