देवबंद के सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।

देवबंद के सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने ने दिखाई प्रतिभाग।
देवबंद: सिद्धार्थ महाविद्यालय में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन किया गया। अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सोमवार को अंतिम दिन वालीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट व बैडमिंटन खेलों का आयोजन हुआ। बैडमिंटन छात्रा आशा ने प्रथम और फरहीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में छात्र विशाल, परीक्षित, जुगनू, आदित्य, मोनू, सौरभ व मनीष के शानदार प्रदर्शन के बूते टीम ए ने विजय प्राप्त की। कबड्डी में टीम ए में शामिल जुगनू, विशाल, मोनू, मनीष, आदित्य, परीक्षित व सौरभ ने खूब दमखम दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। निर्णायक मंडल में बलजोर सिंह, निरंजन सिंह, शहजाद, प्राची शर्मा शामिल रहे। महाविद्यालय प्रबंधक महक सिंह व प्राचार्य डा. केपी सिंह ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार, डिंपल, वैशाली, दीपक आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश