तीसरी लहर से बचने के लिए मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने भी छात्रों लिए जारी की गाइडलाइन।

तीसरी लहर से बचने के लिए मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने भी छात्रों लिए जारी की गाइडलाइन।
देवबंद: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा रात्रि कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी दिशा निर्देशों के मद्देनजर मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने भी छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें छात्रों को रात्रि के समय संस्था से बाहर न जाने तथा कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की हिदायत दी गई है।

सोमवार को दारुल उलूम छात्रावास के प्रभारी मौलाना मुनीरुद्दीन की ओर से छात्रों के लिए ऐलान जारी किया गया। जिसे नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है। इसमें देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप का हवाला देकर कहा गया कि कोरोना की नई लहर की वजह से शासन की ओर से रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। इसलिए सभी छात्र सरकार के आदेश का पालन करते हुए अपने अपने कमरों में रहकर पढ़ाई करें। बिना वजह बाहर न निकले। इसके साथ ही मौलाना मुनीरुद्दीन ने छात्रों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही मॉस्क का प्रयोग करने, बिना मॉस्क कक्षाओं में प्रवेश न करने, सामाजिक दूरी का पालन करने और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश