मानव कल्याण मंच के वार्षिकोत्सव में दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और जरूरतमंदों में बांटा गया सामान।

मानव कल्याण मंच के वार्षिकोत्सव में दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल और जरूरतमंदों में बांटा गया सामान।
देवबंद: मानव कल्याण मंच का 25वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस दौरान मंच की नई कार्यकारिणी भी घोषित की गई।

रणखंडी रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनुज गोयल ने फीता काटकर व समाजसेवी प्रवीण गोयल ने नारियल तोडक़र किया। व्यापारी नेता अजय सिंघल, अधिवक्ता अरुण गोयल व प्रदीप अग्रवाल ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित जबकि माल्र्यापण डा. डीके जैन, राजेश गुप्ता व आशीष वर्मा द्वारा किया गया। डा. अनुज गोयल व प्रवीण जैन ने कहा कि समाजसेवा से बढक़र कोई पुनीत कार्य नहीं है। सभी संपन्न लोगों को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। दीपकराज सिंघल, देवीदयाल शर्मा व सतीश गिरधर ने भी विचार रखें। नर नारायण सेवा कार्यों के अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन, जरूरतमंद गरीब लोगों को लिहाफ, अति निर्धन परिवारों को खाद्यान्न, श्रीकृष्ण गोशाला को चोकर की बोरी, विभिन्न स्कूलों के बच्चों को जर्सी का वितरण किया गया। इस दौरान वर्ष 2021-22 की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सत्येंद्र जैन को अध्यक्ष, अजय सिंघल व नंदकिशोर नागर उपाध्यक्ष, राकेश अग्रवाल महासचिव, जितेंद्र कश्यप सचिव, प्रमोद मित्तल कोषाध्यक्ष, यश बंसल आडिटर, सुशील कर्णवाल संगठन मंत्री, राजू सैनी भवन प्रबंधक व संजय सैनी को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया। संचालन राजीव शर्मा ने किया। संस्थापक अरुण अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। नीरज कंसल, नितिन गुप्ता, अमित गोयल, राजकुमार जाटव, धर्मपाल महाजन, विशाल गर्ग, जनेश्वर सैनी, कुलदीप चौहान, नीरज मित्तल, धनराज त्यागी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आजाद

Post a Comment

0 Comments

देश