मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मासिक बैठक में शिक्षा और देवबंद के महत्व का किया बखान।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मासिक बैठक में शिक्षा और देवबंद के महत्व का किया बखान।

देवबंद: सोमवार को नगर के मौहल्ला सराय पीरजादगान में नदीम के आवास पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन की मजबूती और विस्तार पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संगठन मंत्री तुषार कांत हिन्दुस्तानी ने कहा कि संगठन भारत के लगभग सभी जिलो में कार्य करता है और संगठन की जनहित गतिविधियां जारी रहती है। उन्होने कहा कि देवबंद के अन्दर भी मासिक बैठक का आयोजन किया गया। कहा कि देवबंद इस्लामिक व दुनियावी नजरियें से एक बडा केन्द्र है, यहां से इन्सानियत की खुशबू जाए असली इस्लाम और असली मुसलमान की पहचान कायम हो हम सब शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढे, तरक्की करें इसलिये हमारी जो जिम्मेदारीयां है हम उन्हे निभा रहे है।

कहा कि इस्लाम जिसके मायने अमन शांति व सुकून है उसकी पहचान देने वाले और उसे कायम करने वाले बने, इस विषय और विचार को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काम करता है। बैठक की अध्यक्षता प्रवेज आलम, संचालन फरमान मलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक राव मुर्शरफ अली, शकील अहमद, सलाउददीन गौड, यासीन अली, राव तैययब, सुनील कुमार, सलमान खान, फरमान सांपला आदि मौजूद रहे। अन्त में मंच के जिला संयोजक राव मुर्शरफ अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/महताब आजाद

Post a Comment

0 Comments

देश