स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की सिल्वर जुबली के अवसर पर आयोजित खेलकूद मुकाबलों में बच्चों ने मचाया धमाल, बुद्धिजीवियों ने डाला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश।

स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की सिल्वर जुबली के अवसर पर आयोजित खेलकूद मुकाबलों में बच्चों ने मचाया धमाल, बुद्धिजीवियों ने डाला शिक्षा के महत्व पर प्रकाश।
देवबंद: नगर मशहूर स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में रविवार को स्कूल 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका आरंभ स्कूल के छात्र छात्राओं ने बैगपाइपर बैंड और स्काउट गाइड के साथ मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथियों को सलामी दी।
खेलकूद के साथ साथ छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगमंच कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रोग्राम में मौजूद सभी अतिथिगण व दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि इमाम उमैर अहमद इलियासी, मुख्य इमाम ऑल इंडिया संगठन, जफर सरेशवाला पूर्व चांसलर मौलाना आजाद उर्दू नेशनल विश्वविद्यालय हैदराबाद (विडियों कांफ्रेंसिंग) व प्रियंवदा राणा समाज सेविका, स्कूल के चेयरमैन साथ सिद्दीकी व उप चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, फेजान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सलीम उर रहमान ने संबोधित किया।
इमाम उमैर अहमद इलियासी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस बात पर जोर दिया के इस दौर में तालीम ही एकमात्र हथियार है जिसके दम पर हम दुनिया का मुकाबला कर सकते हैं। उन्होंने अपनी बात में यह भी कहा कि मुसलमान दो रोटी कम खाए मगर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। इमाम साहब ने खास तौर पर लड़कियों के एजुकेशन पर जोर देते हुए वहां मौजूद सभी माता पिता से इस बात का आग्रह किया कि वह अपनी बच्चियों को एजुकेशन वाले माहौल में पढ़ाएं ताकि आने वाले समय में बच्चियां खुलकर इस दुनिया का मुकाबला कर सकें।

जफर सरेशवाला ने लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना संदेश दिया और स्प्रिंग डेल को मुबारकबाद देते इस बात पर जोर दिया कि अगर हमें दुनिया का मुकाबला करना है तो  तालीम के दम पर ही मुकाबला कर सकेंगे। अगर हम तालीम के मैदान में पीछे छूट गए तो दुनिया के पन्नों पर इतिहास बन कर रह जाएंगे।
स्कूल के मैनेजर साद सिद्दीकी ने इस मौके पर वहां मौजूद सभी अतिथि गण का शुक्रिया अदा किया और माता पिता से आग्रह किया कि करोना के इस दौर में तालीम को नजरअंदाज न करें उन्होंने बताया के खेलकूद से मानसिक शारीरिक बौद्धिक विकास होता है इसीलिए स्प्रिंग डेल ने 2 साल से जो बच्चे घर बैठे थे उनको भी एक मौका दिया कि वह खेलकूद के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। फैजान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उप चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने इस मौके पर कहां की हमारा हॉस्पिटल बनाने का उद्देश्य उन गरीब लोगों को भी सारी सुविधाएं प्रदान करना है जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज ठीक से नहीं करवा पाते। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया और छात्र छात्राओं के उत्साह को बढ़ाया।

प्रियंवदा राणा ने स्कूल के चेयरमैन और उप चेयरमैन का शुक्रिया अदा किया और उनके द्वारा तालीम के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य बाहरूल इस्लाम ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को बेहतर पढ़ाई के साथ.साथ बेहतर संस्कार दिए जाते हैं और उन्होंने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गान और स्कूल का तराना अपनी धरती अपना यह गगन शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। इस प्रतियोगिता में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की रे से किया गया इसके बाद 60 मीटर 100 मीटर 200 मीटर रिले रेस तब ऑफर जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर प्रतिभागियों को लगातार विभिन्न हाउस के बच्चों ने हौसला बढ़ाते रहें इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैनेजर एडवोकेट रिजवान उल हक व इस्लामिया डिग्री कॉलेज के मैनेजर अजीमुल हक व इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, एसएसआई असगर अली व शहर के नामचीन लोग जीशान उल हक, खालिद हसन, फरहान उल हक, तेहरान, फरहान खान, मनसूर गौर, अंसार मसूदी, अरुण गुप्ता और अहमद जमाल शामिल हुए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश