एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर मेयर गौरव गोयल ने ठेकेदारों को लगाई कड़ी फटकार।

एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर मेयर गौरव गोयल ने ठेकेदारों को लगाई कड़ी फटकार।
रुड़की: नगर निगम की भूमि पर गाँव सालियर स्थित निर्माणाधीन गौ सदन एवं एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का मेयर गौरव गोयल ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और घटिया सामग्री के प्रयोग करने पर ठेकेदारों को फटकार लगाई।
सोमवार को निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने गौ सदन व एबीसी सेंटर में चल रहे निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री पाई, जिसपर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग के लिए कार्य में लगे ठेकेदारों को पूरी पारदर्शिता बरतने की चेतावनी दी गई। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों में सामग्री का सही प्रयोग, पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य होना चाहिए, यह उनकी प्रथम प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की निर्माण कार्यों में हुई धांधली को वे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका प्रयास है कि सरकारी धन का दुरुपयोग ना हो तथा जनता की मेहनत की गाढी कमाई का पैसा निगम के द्वारा नगर के विकास कार्यों में उचित ढंग से लगे। इस पर उनकी ओर से पूरा जोर दिया जा रहा है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश