वसीम रिज़वी के सनातन धर्म कबूल करने पर बोले उलेमा, रिजवी के क़दम से कोई हैरानी नहीं।
देवबंद: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के द्वारा धर्मपरिवर्तन को लेकर जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
सोमवार को जारी बयान बयान में कारी इसहाक गोरा ने कहा है कि मज़हब ए इस्लाम में दीन के लिए कोई ज़ोर ज़बर्दस्ती नहीं है और हमारा मुल्क लोकतांत्रिक देश है यहाँ सबको अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीने का पूरा इख़्तियार है पर किसी के धर्म के बारे में आलोचना करने की किसी को इजाज़त नहीं है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
गोरा ने कहा कि रिज़वी के धर्मपरिवतन पर हैरान होने वाली कोई बात ही नहीं हैं रिज़वी के ख़ुद इस्लाम मुख़ालिफ़ कार्यों ने उनको बहुत पहले ही इस्लाम से अलग कर दिया था।
अब देखने वाली बात यह है कि रिज़वी सनातन धर्म को कितनी वफ़ादारी से निबाह कर चलते हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments