वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं को याद कर दी श्रद्धांजलि।
देवबंद: देश जाने माने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन देवबंद की बैठक में दो मिनट का मौन धारण करके उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शोकसभा में दुआ की पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा ने कहा कि ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने अपनी वानी और लेखनी के माध्यम से समाज के दबे कुचले वर्ग को इंसाफ दिलाने का कार्य किया। साथ ही उन्होंने समाजसेवा के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी पत्रकारिता व समाजसेवा के क्षेत्र में की गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
विनोद दुआ जी के निधन से पत्रकारिता जगत को भारी क्षति हुई है । कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष प्रशान्त त्यागी ने संचालन मौहम्मद अफजाल सिद्दिकी ने किया ।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रशान्त त्यागी, ब्लाक अध्यक्ष मनदीप शर्मा, महामंत्री मौहम्मद अफजाल सिद्दीकी, राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, इकराम अंसारी, मुजक्किर अहमद आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments