एसडीएम ने नगर पालिका के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मानक पूरे न होने पर भी कार्रवाई की चेतावनी।
देवबंद: नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का बुधवार को उपजिलाधिकारी ने भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने पालिकाकर्मियों को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
नगरपालिका परिषद देवबंद द्वारा नगर में विभिन्न मदों से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार ने निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होने आवश्यक हैं। यदि कोई भी निर्माण बिना मानक पूरे किए किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम नगर के कई नालों का भी निरीक्षण किया और ईओ व सफाई निरीक्षक को नालों की ठीक प्रकार साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।
समीर चौधरी
0 Comments