36वें नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह में महाराजा अग्रसेन महिला मंडल समिति द्वारा जरूरतमंदो को खाद्यान्न व उपकरण वितरित किए गए।

36वें नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह में महाराजा अग्रसेन महिला मंडल समिति द्वारा जरूरतमंदो को खाद्यान्न व उपकरण वितरित किए गए।
देवबंद: श्री गीता भवन में चल रहे 36वें नर नारायण सेवा यज्ञ समारोह का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन महिला मंडल समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न व उपकरण वितरित किए गए।

कार्यक्रम के आठवें एवं अंतिम दिन कथाव्यास साध्वी रक्षा सरस्वती ने बताया कि संत वेद, पुराण, रामचरित्रमानस और भागवत गीता आदि ग्रंथों से हमारा मार्गदर्शन करते हैं। भागवत गीता में लिखा है हमें जो मानव जीवन मिला है इसमें सतकर्म करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इससे पूर्व समापन कार्यक्रम का उद्घाटन डा. विरेंद्रनाथ गर्ग ने किया जबकि दीप प्रज्जवलित दीपक गर्ग, धर्म ध्वज स्थापना नीरज कंसल और ठाकुरजी का माल्र्यापण देवीदयाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन महिला मंडल समिति द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न के अलावा कंबल, ट्राई साइकिल, बैसाखी आदि वितरित किए गए। विजेश गुप्ता, अलंकार गुप्ता, अशोक गुप्ता व दीपकराज सिंघल अपने विचार व्यक्त किए और जरूरतमंद लोगों की देखभाल के लिए सम्पन्न लोगों से आगे आने का आहवान किया। इस मौके पर अरूण अग्रवाल, विपिन गर्ग, राजू रस्तौगी, राकेश गर्ग, सोमनाथ गुप्ता, भुवन किशोर, डा. बिजेंद्र गोयल, अजय गर्ग, डा. कांता सिंह, बिमला, मीरा, पूनम, सरोज शर्मा, सुधीर गर्ग व डा. कांता त्यागी आदि मौजूद रहे। अंत में संयोजक रितेश बंसल व अखिल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश