आज से 9 लाख बैंक कर्मचारी रहेंगे दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर, जरूरी काम होंगे प्रभावित।

आज से 9 लाख बैंक कर्मचारियों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल, जरूरी काम होंगे प्रभावित।
नई दिल्ली: निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने 16 और 17 दिसंबर (बृहस्पतिवार और शुक्रवार) को हड़ताल का ऐलान किया है। देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों के करीब 9 लाख कर्मचारी 2 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे जिससे आम आदमी को परेशानी होगी।

कर्मचारी यूनियन के नेताओं के मुताबिक हड़ताल पब्लिक सेक्टर के दो बैंकों के निजीकरण की कोशिश के खिलाफ होगी। एसबीआई समेत लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस हड़ताल से प्रभावित कामकाज के बारे में बता दिया है। इन बैंकों का कहना है कि चेक क्लीयरिंग और फंड ट्रांसफर जैसे काम इससे रुक सकते हैं।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ( AIBOC) के जनरल सेक्रेट्री सौम्य दत्ता के मुताबिक बुधवार को अतिरिक्त चीफ लेबर कमिश्नर के साथ समझौते की मीटिंग नाकाम रही। लिहाजा यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। सरकार ने 2021-22 के बजट में इस साल दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण का फैसला किया है। इसके खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU)ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करने का फैसला किया है।

Post a Comment

0 Comments

देश