दादा ने महिला पर पोते को प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी करने का लगाया आरोप।

दादा ने महिला पर पोते को प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी करने का लगाया आरोप। 
देवबंद: देवबंद निवासी एक बुजुर्ग ने एक महिला पर उसके पौत्र (पोते) को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए राजी करने का आरोप लगाया है। वृद्ध के मुताबिक उक्त महिला दो बच्चों की मां है, जिसके बहकावे में आकर उनका पौत्र घरवालों से झगड़े पर उतारू है। वृद्ध ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार के पास शिकायत लेकर पहुंचे मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी नत्थूराम का कहना है कि नगर की ही एक महिला ने उसके पौत्र सजल को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है और धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर लेने का दबाव बना रही है। उसका पौत्र भी बहकावे में आकर घरवालों से लड़ाई झगड़े पर उतारू है। वृद्ध का आरोप है कि तीन दिन पूर्व उसने कोतवाली में भी तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वृद्ध ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि वृद्ध तहरीर लेकर उनके पास आया था जिसे सीओ साहब के पास भेज दिया गया था। उधर, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ने इस मामले में ठोस कार्रवाई न की तो राष्ट्ररक्षक आंदोलन को मजबूर होंगे।

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश