अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की मांग पर एसडीएम ने कंपनी के अधिकारियों को सर्विस रोड की खामियां दूर करने का दिया निर्देश, टोल टैक्स पर भी हुई चर्चा।

अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की मांग पर एसडीएम ने कंपनी के अधिकारियों को सर्विस रोड की खामियां दूर करने का दिया निर्देश, टोल टैक्स पर भी हुई चर्चा।
देवबंद: अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन की मांग के बाद एसडीएम ने शुक्रवार को हाइवे निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की और खामियों को दुरुस्त करने को कहा। यूनियन के नेताओं के साथ अधिकारियों ने सर्विस रोड का निरीक्षण किया और व्याप्त खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया।

अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने एक सप्ताह पूर्व एसडीएम को ज्ञापन देकर फ्लाईओवर के नीचे बने सर्विस रोड निर्माण में बरती गई अनियमितताओं से अवगत कराते हुए इन्हें दुरुस्त करने की मांग की थी। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार ने उपसा कंपनी के अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे बनी सर्विस रोड तथा टोल टैक्स के संबंध में चर्चा हुई। एसडीएम ने कंपनी अधिकारियों को सर्विस रोड संबंधी कमियों को तुरंत दूर करने को निर्देशित किया। इसके बाद उपसा कंपनी के इंजीनियर आलोक वर्मा और अभय सिन्हा अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. विरेंद्र सिंह गुर्जर के साथ फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे। जहां उन्हें कुछ स्थानों पर खामियां मिली। 
इंजीनियर आलोक वर्मा ने सभी कमियों को नोट कर किसान नेता को उन्हें शीघ्र दूर कराने का आश्वासन दिया। टोल प्लाजा पर टैक्स में स्थानीय नागरिकों को छूट दिए जाने के संबंध में भी आला अधिकारियों से विचार विमर्श कर समाधान कराने की बात कही। इस दौरान चौ. नूर हसन, चौ. सर्वेश कुमार, मांगेराम चौधरी, शीशपाल व आबिद हसन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश