देवबंद में डोर-टू-डोर चलाया वैक्सीनेशन अभियान।

देवबंद में डोर-टू-डोर चलाया वैक्सीनेशन अभियान।
देवबंद: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बीच स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। विभाग द्वारा डोर टू डोर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 1540 लोगों का टीकाकरण किया गया।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में डोर टू डोर पहुंच कोरोना वैक्सीनेशन से छूटे लोगों का टीकाकरण किया गया। साथ ही विभिन्न गांवों में शिविर लगा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। नगर के मोहल्ला नेचलगढ़ में आयोजित डोर-टू-डोर अभियान में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने सर्वसमाज के लोगों से वैक्सीनेशन मे तेजी लाने के लिए सहयोग करने की अपील की। 
सीएचसी अधीक्षक डा. अजय त्यागी ने बताया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए विभाग द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। साथ ही ग्राम प्रधानों, सर्वधर्म के गणमान्य लोगों एवं राशन डीलरों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि सीएचसी व शिविर में 821 लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम एवं 719 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। इस दौरान एएनएम शिवानी, मोहम्मद मुदस्सिर, रविंद्र कुमार, नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश