नव वर्ष के अवसर पर शायर तनवीर अजमल देवबंदी की पांचवी ग़ज़ल एलबम हुई रिलीज़, नगर के गणमान्य लोगों ने किया विमोचन।

नव वर्ष के अवसर पर शायर तनवीर अजमल देवबंदी की पांचवी ग़ज़ल एलबम हुई रिलीज़, नगर के गणमान्य लोगों ने किया विमोचन।
देवबंद: मौहल्ला किला पर स्थित शायर दिलशाद खुश्तर के निवास पर शायर तनवीर अजमल देवबंदी की नव वर्ष के मौके "अगर नहीं थी मोहब्बत बता दिया होता" ग़ज़ल एलबम को रिलीज़ किया गया। शायर तनवीर अजमल की ग़ज़ल एलबम को जोया म्युजिक कम्पनी दिल्ली और इबादत म्यूजिक कम्पनी ने अलग अलग लॉन्च किया। इस एल्बम को मशहूर सूफी सिंगर ज़ीशान फैजान साबरी ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गाया है। शनिवार को प्रोग्राम में देवबंद के सभी अदबी, समाजी, सियासी लोगो द्वारा  इस ग़ज़ल एलबम विमोचन किया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता समाज सेवी अय्युब बैग ने की और संचलन लेखक कमल देवबंदी ने की। अध्यक्षता कर रहे अय्यूब बैग ने कहा की ये हमारे लिए खुशी की बात है। शायर तनवीर अजमल की पांचवी ग़ज़ल एलबम रिलीज हो रही है जिसको खूब पसंद किया जा रहा ओर  हमारे शहर का नाम रोशन हो रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद देवबंद इनाम कुरेशी ने कहा की में अपनी खुशी को बयान नहीं कर सकता के तनवीर अजमल ने इतनी कम उम्र में अदब और साहित्य में जो मकाम हासिल किया है ये उनकी मेहनत और अदब से लगाओ होने की पहचान है।
लेखक कमल देवबन्दी ने कहा की मुझे फख्र हे की में इस महफ़िल का एक हिस्सा हू हमेशा मेरी तमन्ना और कोशिश रेहती है के हमारे शहर के नौजवान कुछ नया करे और ये कोशिश और जज़्बा आज मेरे दोस्त शायर तनवीर अजमल में नज़र आ रहा हे के वो अपनी कामयाबी की तरफ बढ़ रहें हैं और हमारे शहर को एक अलग पहचान दे रहे हैं।
अदबी समाजी संस्था नज़र के अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा की आज देवबंद में शायर तनवीर अजमल अदब और साहित्य को ज़िंदा रखने में एक एहम रोल अदा कर रहे हे ये हमेशा हिंदी और उर्दू को बढ़ावा देने में लगे रहते हैं। शायर दिलशाद खुश्तर और शमीम किरतपुरी ने कहा की ये हमारे और हमारी संस्था जहन ए अदब एकेडमी के  लिए फख्र की बात है कि शायर तनवीर अजमल की ग़ज़ल हिन्दुस्तान ही नही बल्कि बाहर मुल्कों में भी पसन्द और सुनी जा रही है।
मशहूर कवि और शायर डॉक्टर शमीम देवबंदी और दरगाह हाजी अजमत अली के सज्जादा नशीन सूफी कमरुज्जामा ने कहा की तनवीर अजमल की, इससे नोजावनो को  एक हौसला मिलेगा। इस अवसर पर शानदार महफीले मुशायरा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें सभी शायरों और कवियो ने अपने खूबसूरत कलाम से नवाजा। शायर तनवीर अजमल को मुबारक बाद देने वालो में कवि डॉक्टर महताब आज़ाद, आजम साबरी, सुहेल अकमल, आज़ाद, अदनान अनवर, इंजीनियर मुज़म्मिल हसन, फैसल उस्मानी, डॉक्टर, नफीस खान, डॉक्टर नूर खान, उस्मान कुरेशी के नाम शामिल हैं। प्रोग्राम के कन्वीनर आज़म साबरी ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश