सहारनपुर पुलिस ने किया सरकारी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार।

सहारनपुर पुलिस ने किया सरकारी पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार।
सहारनपुर: सहारनपुर की क्राइम ब्रांच व थाना सरसावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सरकारी तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया है, 8 अभियुक्तों को चोरी किए गए, तेल 6 ड्रम पेट्रोल, एक ड्रम डीजल, चोरी में प्रयुक्त 2 कार, एक ट्रैक्टर, तीन देसी तमंचा 315 बोर सहित गिरफ्तार किया।
सहारनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रविवार को सरकारी पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 8 अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान चोरी किये गए। तेल के ड्रम सहित गिरफ्तार किया है, आपको बता दें कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त नेशनल सिक्योरिटी व देश की इकनॉमिक से संबंधित तेल की पाइपलाइन से तेल चोरी किया करते थे, जिनमें से कुल 16 घटनाएं प्रकाश में आई है जिसमें से 10 घटनाओं में सफल रूप से इन लोगों ने तेल चोरी कर 5-5 हजार लीटर के टेंकरो में तेल भरा है।
एसएसपी सहारनपुर आकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि लगभग 1 लाख लीटर तेल इन लोगों ने जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपए बताई जा रही है चोरी कर बेचने का काम किया है, इसमें एक अभियुक्त तेल बेचने के मामले में हरियाणा से जेल भी जा चुके, इसमें पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट और NSA जैसी कार्रवाई भी की जा रही है, इस मामले में कुछ अधिकारियों के मिले होने की भी खबर सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है, जिसका एसएसपी आकाश तोमर ने प्रेस वार्ता का खुलासा किया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश