गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर आज फिर विवाद, हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बोले गुरुग्राम में नमाज पढ़नी है तो "भारत माता की जय" बोलने होगी।

गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर आज फिर विवाद, हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बोले गुरुग्राम में नमाज पढ़नी है तो "भारत माता की जय" बोलने होगी।
गुरुग्राम:(आमिर हुसैन मेवाती) गुरुग्राम में खुले में नमाज को लेकर जारी विवाद में आज फिर नमाज पढ़ने को लेकर कई स्थानों पर बवाल हुआ हालांकि मुस्लिम पक्ष ने अपने आपको पीछे करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से कई स्थानों पर नमाज अदा की जबकि कुछ स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी गई। वहीं कुछ हिंदू संगठनों ने नमाज की जगह पहुंचकर भारत माता की जय के नारे बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम में नमाज पढ़नी है तो भारत माता की जय बोलना होगी।
उद्योग विहार फेस 5 में नमाज के स्थान पर कई हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया और नमाजियाें से भारत माता की जय बोलने को लेकर उलझते हुए नजर आए।इस के अलावा अन्य कई स्थानों पर नमाज़ पड़ी गई। 

गौरतलब है कि बीते दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खुले में नमाज अदा करने पर पाबंदी लगाने की बात कही थी लेकिन नमाज पढ़ने के लिए किसी स्थान को उन्होंने चिन्हित नहीं किया था। ऐसे में आज जुमा की अदायगी मामले मुस्लिम समाज में असमंजस की स्थिति बनी रही। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से भी पार्को में पड़ी जा रही नमाज को लेकर नमाजियों के लिए कोई दिशानिर्देश सामने नहीं आया जिस के बाद पुराने स्थानों पर ही लोग पहुंचे और नमाज़ अदा की गई।
इस बीच सैक्टर 37 में बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठनों के लोग जमा हुए ओर वहा भजन किर्तिन ओर भंडारा कर लोगों को जमा किया गया। याद रहे कि यही वो जगह है जहां पिछले कुछ दिनों से विवाद हो रहा है। पिछले शुक्रवार को भी यहां पहुंचकर हिंदू संगठनों ने भजन-कीर्तन करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए थे।
सैक्टर 37 मौके पर पहुंचे साबिर कासमी ने बताया कि इस जगह पर आज वो उस समय कामयाब होते नजर आए जब वहां कोई भी इमाम और मुकतदी नमाज जुमा की अदायगी के लिए नहीं पंहुचा।
जमीअत उलमा ई हिंद के मौलाना साबिर कासमी ने बताया कि आज उद्योग विहार फैस 5 से चिंता जनक खबर सामने आई। यहां काफी देर तक हिंदूवादी संगठन के लोग पहलें हंगामा करते रहे और इस तरह बाद में बवाल की स्थिति बना दी। यहा भारत माता की जय के नारे मुसलमानों से जबरन लगवाने की कोशिश की गई काफी जद्दोजहद के बाद नमाज अदा की गई ।
ग़ौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सीएम खट्टर ने सभी 37 चिन्हित जगहों की परमिशन को खारिज कर रद्द करने की बात की लेकिन समाधान करने पर चुप्पी साध गए।
सेक्टर 17 अट्ठारह में पहुंचे लोगों ने नमाज अदा नहीं की और वहां मौजूद हिंदू संगठनों की नारेबाजी व बवाल को देखते हुए बगैर नमाज़ पढ़े ही लौट गए।

साबिर कासमी सदस्य गुरुग्राम मुस्लिम काउंसिल ने बताया कि मुसलमानों की तरफ से संगठनात्मक तरीके से इस मामले को पुर्व राज्य सभा सदस्य मौहम्मद अदीब की सरबराही और रहनुमाई में गुरुग्राम मुस्लिम काउंसिल के बैनर तले इस लड़ाई को सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लडा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर को इस मामले में दखल देकर सभी 37 चिन्हित जगहों के बदले अन्य किसी और जगह की परमिशन देकर समाधान करने जैसे आदेश जारी करने चाहिए। हालांकि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा केवल 6 जगहों पर खुले में नमाज को अस्थाई तौर पर अनुमति देने की सामने आई है। 

Post a Comment

0 Comments

देश