देवबंद: अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाईक सवार शख्स की मौत।
देवबंद: देवबंद भायला रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को क्षेत्र के जड़ौदा पांडा निवासी धर्मवीर किसी काम से देवबंद आया था। रात्रि के समय जब वह बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान भायला गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल धर्मवीर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर मृतक के स्वजन व ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments