भायला डिग्री कालेज में लगाए गए शिविर में 72 लोगों की हुई मुफ्त दंत जांच व ब्लड टेस्ट।

भायला डिग्री कालेज में लगाए गए शिविर में 72 लोगों की हुई मुफ्त दंत जांच व ब्लड टेस्ट।
देवबंद: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा व गुरु हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 72 लोगों का मुफ्त ब्लड टेस्ट व दांतों की जांच की गई।

रविवार को गांव भायला स्थित भायला डिग्री कालेज में आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन पंजाबी समाज के संरक्षक व ट्रस्ट अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान कालेज अध्यक्ष ठाकुर श्याम कुमार रावत ने चिकित्सा क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए लोगों से इस तरह के कैंपों से लाभ लेने का आह्वान किया। महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे रविवार को कैंप लगाकर टेस्ट किए जा रहे है। इस मौके पर डा. अश्वनी पुंडीर, चंद्रदीप सिंह, हर्ष भारती, जसवंत सिंह, गुरजंट सिंह, हंसदीप सिंह, जितेश बतरा, हंसदीप सिंह,आशीष कुमार, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश