लॉकडाउन के समय से बंद पैसेंजर ट्रेनों दोबारा चलाने और देवबंद में देहरादून-बांद्रा व गोल्डन टेम्पल का स्टॉपेज कराने की मांग को लेकर डीआरएम को दिया ज्ञापन।

लॉकडाउन के समय से बंद पैसेंजर ट्रेनों दोबारा चलाने और देवबंद में देहरादून-बांद्रा व गोल्डन टेम्पल का स्टॉपेज कराने की मांग को लेकर डीआरएम को दिया ज्ञापन।
देवबंद: लॉकडाउन के समय रेलवे विभाग द्वारा बंद की गई अधिक्तर सवारी गाडिय़ों का संचालन अभी तक भी शुरू नहीं हो पाया है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को देवबंद पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम और डीआरएम को सामाजिक संस्थाओं ने ज्ञापन देकर पैसेंजर ट्रेनें शुरू किए जाने की मांग की। साथ ही देवबंद की महत्वता को ध्यान में रखते हुए देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस और गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज कराए जाने की भी मांग की गई।

उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल और डीआरएम शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को जोडऩे वाली देवबंद-रुडक़ी रेलवे लाइन पर चल रहे काम की जांच करने के कासिमपुरा रेलवे फाटक पर पहुंचे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सिख फोरम व सिटीजन क्लब देवबंद से जुड़े लोगों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉक डाउन के समय से अधिक्तर सवारी गाडिय़ां बंद हैं। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न होने से गरीब व मध्यम वर्ग के लोग ट्रेन से सफर नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया ह कि लॉकडाउन के बाद विभाग द्वारा देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज देवबंद में समाप्त कर दिया गया था जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं कई वर्षों से गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ट्रेन का देवबंद में स्टॉपेज करने की मांग की जा रही है। क्योंकि इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को सहारनपुर या मुजफफरनगर जाना पड़ता जिससे समय व धन दोनों बर्बाद होते हैं। ज्ञापन में जनहित में सभी मांगों पर तुरंत आदेश करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सिख फोरम के उपाध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार, महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी, बलदीप सिंह, मौ. आकिल, राजपाल नारंग, मोहित मल्होत्रा, डा. अशोक चौधरी, अब्दुल हादि खां आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश