मुज़फरनगर: हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद हुए देश के महान सपूत सीडीएस बिपिन रावत व अन्य शहीदों को जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना (मुज़फरनगर) के पदाधिकारियों ने खीराजे अक़ीदत पेश करते हुये क़ुर्बानियों को याद किया।
जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा जब इस दुर्घटना का पता लगा तो पूरा देश शोक में डूब गया, हर भारतीय गहरा सदमा हुआ है। हाफिज शेरदीन ने कहा कि बिपिन रावत जी की देश के लिये क़ुर्बानी रही है जोकि बेहद सराहनीय है।
जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर के जिला सचिव मौ0आसिफ क़ुरैशी ने जांबाज जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई शहादत पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि हमारे देश की शान सीडीएस बिपिन रावत जी सहित 13 जवानों की शहादत हुई है जो कि हमारे लिये दुःख की घड़ी है। आसिफ क़ुरैशी ने कहा की हमे अपने सैनिकों जवानों पर गर्व है।
हाफिज तहसीन नगर महासचिव ने दुख प्रकट करते हुऐ कहा कि जवानों की शहादत से हर भारतीय शोक में है l जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के सभी शहीदो को प्रति खिराज अक़ीदत पेश करती है l
DT Network
0 Comments