कोलकाता में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों का देवबंद पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत।
देवबंद: पश्चिमी बंगाल में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देवबंद के होनहार खिलाडिय़ों ने कई पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। मेडल जीतकर लौटे खिलाडिय़ों का देवबंद पहुंचने पर स्वागत किया गया।
कोलकता में तीन दिवसीस नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इनमें पांच खिलाडिय़ों ने सिल्वर और एक ने ब्रांज मेडल हासिल किया। कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में 12 राच्यों के 300 खिलााडिय़ों ने भाग लिया था। जिनमे देवबंद से वासु, अभिनव व सोमित ने फाइट और काता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र और एकेडमी का नाम रोशन किया। बुधवार को देवबंद लौटे बंसत एकेडमी के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विनोद कुमार वर्मा, अमित कुमार, आशुतोष विश्वकर्मा, पिंकी तिवारी, विनोद पटेल और विकास सोनकर आदि मौजूद रहे।
उधर, मेपल्स एकेडमी के कक्षा 9 के छात्र सोमित गौतम द्वारा कलकत्ता के हावड़ा में वर्ड स्टोकन नेशनल कराटे चैंपियनशिप जीतकर देवबंद क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।
देवबंद लौटने पर सोमित गौतम का जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय कुमार त्यागी ने माला पहनाकर स्वागत किया और उसके भविष्य की मंगल कामना की।
दलित कल्याण मंच द्वारा सोमित गौतम का स्वागत किया और भविष्य में मंच द्वारा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।
मंच के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रतिभा को केवल निखारने की आवश्यकता है, मंच कई वर्षों से दलित विभूति सम्मान समारोह करके बेखुबी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा है। मंच के उपाध्यक्ष राजकुमार जाटव ने कहा कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती है, केवल उसे अवसर मिलना चाहिए। सोमित गौतम गरीब परिवार से हैं और पीरमाजरा देवबंद निवासी है। गौतम ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा गांव में भी छिपी है।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, महासचिव ओमवीर सिंह, महेंद्र प्रधान, प्रवीण गौतम, वशिष्ठ भाटिया, यशपाल सिंह, डॉक्टर के पी सिंह, जेपी सिंह, ललित कुमार प्रवक्ता, विजय कुमार, विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments