योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त, आने वाला समय समाजवादी पार्टी का: विधायक चौधरी नाहिद हसन।

योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त, आने वाला समय समाजवादी पार्टी का: विधायक चौधरी नाहिद हसन।

देवबंद: समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन ने कहा कि बीजेपी की गलत और जन विरोधी नीतियों से जनता पूरी तरह त्रस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता ने सत्ता परिवर्तन करके एक बार फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है।

मंगलवार को मेरठ में आयोजित समाजवादी और राष्ट्रीय लोक दल की संयुक्त रैली से लौटकर देर शाम देवबंद पहुंचे कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन ने मोहल्ला गद्दीवाडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की रैलियों में जुटने वाली जनता की भीड़ ने साबित कर दिया कि पूरे प्रदेश की जनता योगी सरकार से त्रस्त है और अखिलेश यादव व सामाजवादी सरकार को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में किसानों, बेरोजगार नौजवानों, महिलाओं और दबे कुचले समाज की कोई सुनवाई नहीं हो रही है, यही कारण है कि जनता में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा पिछले 5 साल में समाजवादी की सरकार में कराए गए विकास कार्यों पर अपने नाम का लेबल लगाने के अलावा कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर खूब भाषण बाजी होती है लेकिन प्रदेश पिछले 5 साल में विकास के मामले में शून्य पर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जिलों और शहरों के नाम बदलने को विकास समझती है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पिछली समाजवादी सरकार में प्रदेश में सबसे अधिक विकास कार्य हुए है और प्रदेश के हर वर्ग तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा है। नाहिद हसन ने यह भी कहा कि यह सरकार समाजवादी के लोगों पर अत्याचार कर रही है लेकिन हम डरने और दबने वाले नहीं हैं बल्कि हर मोर्चे पर सरकार के गलत कार्यों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने में बहुत कम समय रह गया है और आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस बात पर जोर दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों में जुट जाएं और समाजवादी पार्टी की जन कल्याणकारी स्कीमों को घर-घर तक पहुंचाएं साथ ही पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का काम करें।

इस अवसर पर पानीपत सनोली ब्लॉक के चेयरमैन मौलाना अमजद मजीदी कासमी, पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली, मुफ्ती अहमद गोड जावेद खान, तंजीम खान और शमसुदीन उर्फ शब्बी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश