प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन, मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
सहारनपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में विभागीय अफसरों व कर्मचारियों पर धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करके कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा और इसकी जांच कराकर भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शुक्रवार को कांग्रेसी का अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली और महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने डोडा ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से इस संबंध में एक ज्ञापन किया और पूरे मामले की जांच करा करो भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय सहारनपुर के सम्बन्धित अधिकारीगण व कर्मचारोगण जबरदस्त धांधली कर रहे है और गरीब पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के बदले में 40-50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की रिश्वत वसूलने का कार्य कर रहे है और जो गरीब आवेदक कार्यालय की तरफ से यह तय रिश्वत देना तय करता है उसी का आवेदन प्राथमिकता से पास किया जाता है। रिश्वत लेने का तरीका पहली किस्त में 10000/- रूपये व दूसरी किस्त में 20 से 30 हजार रूपये और तीसरी किस्त में 10 से 20 हजार रूपये लिया जाना तय कर रखा है जो गरीब पात्र व्यक्ति यह रिश्वत देने से मना करता है तो उसका आवेदन कार्यालय में कम्प्यूटर पर फीड नहीं किया जाता ना ही उसका फोटो आदि खींचा जाता है और ना ही उसकी  किस्त दी जाती है और पात्र व्यक्ति आवास कार्यालय के कर जाता है फिर भी नहीं होता।
जिस कारण यह भारत के लोगों का टैक्स का पैसा जो भारत सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को छत प्रदान की प्रधानमंत्री आवास योजना बनाकर गरीबा के कल्याण के लिए चलायी जा रही है। यह पैसा प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी गरीबों का खून चूसकर बहुत बड़ी धांधली कर रहे और भारत के इतिहास में भारत सरकार की योजनाओं में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री आवास योजना में किया जा रहा है और गरीब लाभार्थियों को जमकर लूटा जा रहा है व विभागीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा टी.पी.आर. में भी भारी धांधली की जा रही है। जिसकी जनहित व गरीब हित में जांच होना अति आवश्यक है और गरीब लाभार्थियों से लूटा गया पैसा वापिस दिलाया जाना गरीबों के हित में अति आवश्यक है।
अवगत कराना चाहते है कि इस सम्बन्ध में दिनांक 03.12.2021 व दिनांक 17.12.2021 को जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के समक्ष 2 बार ज्ञापन दिये जा चुके हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश