समाजवादी पार्टी के "विजय संकल्प सम्मेलन एवं स्वागत समारोह" को लेकर बैठक में की गई चर्चा।
सहारनपुर: आगामी 4 जनवरी को सहारनपुर के बेहट रोड पर स्थित रसूलपुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से "विजय संकल्प सम्मेलन एवं स्वागत समारोह" का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन शुक्रवार को रसूलपुर में स्थित बिलाल सहारनपुर के आवास पर किया गया।
इस अवसर पर बिलाल सहारनपुरी और हाफिज मोहम्मद उवैस सहित कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को लेकर चर्चा की और रणनीति बनाई।
बिलाल सहारनपुरी व हाफिज मुहम्मद उवेस ने बताया के सम्मेलन को एतिहासिक बनाने मे कोई कसर बाकी नही रक्खी जाएगी, सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एमएलसी आशू मलिक व नगर विधायक संजय गर्ग पूर्व एमएलसी उमर अली खान शामिल होंगे जिन का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी और और कार्यकर्ताओं से शिरकत की अपील करते हुए बताया कि प्रोग्राम में वरिष्ठ किसान नेता हरेंद्र ताऊ के साथ साथ हिंदी फिलमो के मश्हूर गायक अल्तमश फरीदी भी शिरकत करेंगे।
इस मौके पर रहमान गाडा, हाफिज नदीम, रोहित गौतम, कुर्बान बंटी, आसिफ प्रधान, इमरान मलिक, इसरार हमीद, राहुल त्यागी आदी मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments